Another case filed against Atiq's wife, sons Ali and Sabir

प्रयागराज 09 अपै्रल (एजेंसी)। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेटे अली और दो गुर्गों सहित 7 लोगों पर धूमनगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा फर्जी दस्तावेजों के लिए दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार उमेश पाल एवं 02 पुलिस कर्मियों की हत्या से सम्बन्धित मुक़दमे में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया गया था।

इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद का फोटो लगे हुए दो अदद आधार कार्ड भी थे, जिसमे एक अदद आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है, जो कूटरचित प्रतीत होता है।

इस सम्बंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला 5 अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/ 467/468/471 भा0दं0वि0 दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *