PM Modi wishes the countrymen on Hanuman Jayanti

*कहा- भगवान हनुमान के चरणों में वंदन

नई दिल्ली,06 अपै्रल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के कल्याण की कामना की.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आप सभी को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं.

इस पावन पर्व पर भगवान हनुमान के चरणों में वंदन के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं.

हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन देश भर में लोग हनुमान जयंती मनाते हैं. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान हनुमान के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है.

उन्होंने कहा, वर्ष 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी… लेकिन आज भारत बजरंगबली की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.

आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है.

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *