APO done to senior IAS Anuprena Singh Kuntal after departmental complaints

जयपुर 05 अपै्रल,(एजेंसी)। विभागीय शिकायतें के चलते राजस्थान सरकार ने बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को एपीओ कर दिया है। अनुप्रेरणा कुंतल को विभागीय शिकायतों के बाद एपीओ किया गया है।

कुंतल फरवरी 2016 से लेकर मई 2018 तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) में डायरेक्टर रह चुकी हैं। वे 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एपीओ होने के बाद अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *