For the first time, 5892 people from Madhya Pradesh will travel to Mecca-Medina for Haj pilgrimage.

भोपाल,01 अप्रैल (एजेंसी)। इस बार हज यात्रा पर मप्र से करीब छह हजार लोग मक्का-मदीना का सफर करेंगे। यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग हज पर जा रहे हैं। इससे पूर्व के वर्षों में जो कोटा एमपी को मिलता था उसमें अधिकतम साढ़े तीन हजार लोगों के नाम होते थे, लेकिन इस बार कोटा बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस बार 5892 हज यात्रियों को मुकद्दस सफर पर जाने का मौका मिला है।

साथ ही करीब चार हजार लोगों के नाम वेटिंग में रखे गए हैं, जिन्हें प्रदेश को मिलने वाले अतिरिक्त कोटे से हज पर जाने का मौका मिल सकता है। शुक्रवार को हुए हज कुर्रा के दौरान मप्र को 5892 सीटों का कोटा हासिल हुआ है। ये कोटा प्रदेश से जमा हुए 10565 आवेदन के आधार पर जारी किया गया है। प्रदेश को मिलने वाला ये कोटा संभवत: अब तक का सर्वाधिक कोटा है।

जबकि पिछले साल के चुनाव के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है। गौरतलब है कि पिछले साल मप्र को करीब 1700 सीटों का कोटा था। इसके बाद मिले अतिरिक्त कोटे से करीब 2200 लोगों को हज पर जाने का मौका मिला था। बिना मेहरम जाएंगी 128 महिलाएं – हज नियमों में किए गए बदलाव के मुताबिक इस साल महिलाओं को बिना मेहरम (पिता/पुरुष/भाई) हज पर जाने की इजाजत दी गई है।

इससे पहले इस व्यवस्था में चार महिलाओं का ग्रुप बनाने की व्यवस्था थी। जानकारी के मुताबिक इस साल नई व्यवस्था के साथ 128 महिलाएं बिना मेहरम के व्यक्तिगत तौर पर हजयात्रा पर जाएंगी। इस श्रेणी में चयनित धार निवासी नसीम खान कहती हैं कि जमाना तेजी से बदल रहा है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदमताल कर रही हैं। वे अपने निर्णय खुद लेने में भी सक्षम हैँ ओर किसी सफर को अकेले पूरा करने की भी उनमें क्षमता है।

सेंट्रल स्तर पर पहली बार हुई लॉटरी – पहली बार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा किए गए सेंटरलाइज्ड कुर्रा की वजह से हज ओवदक देर रात तक परेशान रहे। शुक्रवार को किए गए  कुर्रा की वजह से हज आवेदक देर रात तक परेशान रहे। शुक्रवार दोपहर किए गए कुर्रा प्रक्रिया के दौरान एलफबेटिकली प्रदेशों के नाम निकाले गए।

असम से शुरु हुई ये प्रक्रिया देर शाम तक केरल पर आकर ठिठक गई। इसके बाद देर रात तक अगले प्रदेशों के नाम देखने के लिए आवेदक परेशान हो रहे। लेकिन बाकी प्रदेशों की सूची अल सुबह सेंट्रल हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड हो पाई। मप्र हज कमेटी की तरफ से कार्यपालन अधिकारी सैय्यद शाकिर अली जाफरी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश का हज कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपे ज्ञापन में सीईओ जाफरी ने हाजियों को नई सुविधाएं मांगी थी। जिसके आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने प्रदेश को बढ़ा हुआ कोटा जारी किया है।

सीईओ जाफरी ने प्रदेश के हाजियों की तरफ से केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद की है कि विभाग द्वारा हाजियों की सुविधाओं के लिए आगे भी जरूरी कदम उठाता रहेगा। इन्हें मिला मौका – 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 604, बिना मेहरम वाली महिलाएं 128, सामान्य श्रेणी 5160 कुल कोटा 5892 शामिल है।

इसके अलावा करीब चार हजार आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है। अन्य राज्यों से बचे कोटे से मिलने वाली सीटों पर इन आवेदकों को हज पर जाने का मौका मिल सकता है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *