Bank closed for 30 days and 15 days, settle all transactions quickly

नई दिल्ली 26 मार्च (एजेंसी)। अप्रैल का महीना नए वित्त वर्ष का आगाज होता है। ऐसे में आपको बैंकों में कई काम पड़ते होंगे। वहीं आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

बताते चलें कि 15 दिन की छुट्टियों में अप्रैल में पडऩे वाले अहम दिन, जयंती, त्योहारों और शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जानें किस दिन कौन सी छुट्टी पडऩे वाली है।

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है। इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने की सूचना दी जाती है।

1 अप्रैल: 31 मार्च 2023 को देर रात तक बैंकों में काम होने की वजह से 1 अप्रैल को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं। आइजोल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल: इस दिन रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।

4 अप्रैल: इस दिन महावीर जयंती है। इसके चलते गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक की छुट्टी रहेगी।

5 अप्रैल: इस दिन बाबू जगजीवन राम की जयंती है और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

7 अप्रैल: इस दिन गुड फ्राइडे है। देश में त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसी जगहों छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

8 अप्रैल: इस दिन महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है।

9 अप्रैल: इस दिन बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल: इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। वहीं अलग-अलग राज्यों में बोहाग बीहू, वैसाखी, बिसबुआ संक्रांति इत्यादि त्यौहार मनाया जाना है। इसलिए देश के अधिकतर राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल: इस दिन भी कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा। वहीं हिमाचल डे भी है। इसलिए त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल: इस दिन बैंक में रविवार की छुट्टी है।

18 अप्रैल: इस दिन शब-ए-कदर है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

21 अप्रैल: इस दिन रमजान ईद पड़ सकती है। वहीं जुमात-उल-विदा भी पडऩे वाला है। इसलिए त्रिपुरा, जम्म-कश्मीर और केरल में बैंक बंद रह सकते हैं।

22 अप्रैल: इस दिन देशभर में ईद मनाई जा सकती है। इसलिए बैंकों में अवकाश रहेगा।

23 अप्रैल: इस दिन रविवार का अवकाश है।

30 अप्रैल: इस दिन भी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *