जैसलमेर 25 March, (एजेंसी): राजस्थान के सीमांत जैसलमेर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से सेना के मिसाइल फायरिंग के परीक्षण के दौरान तीन सरफेस टू एयर मिसाईल तकनीकी खराबी के कारण रास्ता भटक गई और लक्ष्य से हटकर अलग अलग स्थानों पर जोरदार धमाके के साथ जा गिरी।
इसमें दो मिसाइलें जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों के खेतों में गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाचना के अजासर व सत्याय गांव के खेतों में जोरदार धमाके के साथ दो मिसाइलें गिरी जहां घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा हो गया।
तीसरी मिसाईल का अभी पता नहीं चला पाया है। इस घटना के बाद पुलिस एवं सेना की टीम मौके पर पहुंच गई हैं वहीं तीसरी मिसाइल को ढूंढने में सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरु किया गया है।
*************************************