The history sheeter snatched the police station's gun and fired, the police also fired

बीकानेर 24 March, (Rns) । जेएनवीसी थाने के हिस्ट्रीशीटर पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई है। घटना देर रात की है। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल निकालकर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दीपू के पैर पर गोली चलाई। उसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया। सूचना पर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित अधिकारी पीबीएम पहुंचे।

अधिकृत सूत्रों के मुताबिक दीपू ने हाल ही में नापासर के एक होटल में फायरिंग की थी। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसकी लोकेशन झुंझनू के एक गांव की आई। इस पर पुलिस टीम झुंझुनूं भेजी गई। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर बीकानेर ला रही थी। तभी बीकानेर के सेरूणा में आरोपी ने शंका जाहिर की।

पुलिस उसे वाहन से उतारकर ले जा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह की पिस्टल निकाल ली। पिस्टल पुलिस पर तानी, फायर किया मगर फायर हवा में ही रह गया। वह भागने लगा। पुलिस ने रोकने के लिए उसके पैर पर गोली चला दी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में पीबीएम लाया गया।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *