Police seized property worth 30 crores of history sheeter Shaukat Pehalwan, partner of SP MLA Irfan

*मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा, मुनादी के बाद की गई कार्रवाई*

कानपुर 22 मार्च (एजेंसी )। महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के साथी शौकत पहलवान की 30 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया। बता दें कि इरफान पर प्लाट पर कब्जा करने और आगजनी मामले के साथ फर्जी दस्तावेजों पर फरारी काटने का मामला दर्ज है।

बुधवार को पुलिस टीम ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित सीबीसीआईडी दफ्तर परिसर में शौकत के कब्जे वाले हिस्से को जब्त क?िया। शौकत पहलवान का सीबीसीआईडी दफ्तर वाले परिसर में शौकत के कब्जे वाले स्थान को पुलिस ने सील कर द?िया है। जब्त की जाने वाली संपत्ति 1162 वर्ग मीटर है। इसका बाजार मूल्य 30 करोड़ और सरकारी मूल्य 6.45 करोड़ है।

कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। मुनादी के बाद कार्रवाई की गई। विधायक इरफान और उनके परिवार की कुछ बेनामी संपत्ति सील करने के बाद पुलिस एक बार फिर से गैंगस्टर एक्ट में आरोपी उनके गुर्गे हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान की ग्वालटोली स्थित संपत्ति को जब्त किया।

पुलिस अब तक कानपुर,गाजियाबाद और नोएडा में इरफान व उसके गैंग की तकरीबन 50 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को गैंग लीडर बनाते हुए रिजवान सोलंकी, मोहम्मद शरीफ, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद इस मामले में अन्य तीन आरोपी हाजी अज्जन, मन्नू रहमान और मुर्सलीन उर्फ भोलू का नाम गैंगस्टर एक्ट में शामिल कर लिया गया था।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *