Prime Minister Modi wished the countrymen on the occasion of Navratri

नई दिल्ली 22 March, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्रि, चेती चांद, गुड़ी पड़वा, नवरेह, उगादि और साजिबू चेरोबा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में खुशहाली की कामना की है।

प्रधानमंत्री ने नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, देशवासियों को नव संवत्सर की असीम शुभकामनाएं। उन्होंने सभी को नववर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह नव संवत्सर देशवासियों के लिए नए नए अवसर लेकर आएं और हमारा भारतवर्ष उन्नति की नित नई ऊंचाइयों को छुए।

नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सभी के जीवन में सुख-संपदा और सौभाग्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे। जय माता दी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नववर्ष की शुरूआत के अवसर पर मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहारों- चेती चांद, गुड़ी पड़वा, नवरेह, उगादि और साजिबू चेरोबा त्योहार की भी लोगों को शुभकामनाएं दी।

****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *