There is no provision of Hindu Rashtra in the Constitution Digvijay Singh

भोपाल,19 मार्च (एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुना में गोशाला की जमीन आरएएस की संस्थाओं को 38 लाख रुपए में बेच दी। जबकि इनकी कीमत सौ करोड़ से ज्यादा है।

इस रजिस्ट्री को निरस्त करने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी। गत दिवस गुना और बमौरी के दोरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम के परिवार के व्यक्ति ने बैतूल से अनाज काटने के लिए आदिवासी बुलाए थे। वहां एक आदिवासी युवक की मौत् हो गई। यह मौत सांप के काटने से होना बताई गई। उसका पोस्टमार्टम नहीं होने दिया गया।

दिग्विजय सिंह ने बमौरी के धनोरिया और इंदौर जिले के महू में हुई घटनाओं पर कहा कि दोनों ही वारदातों में भाजपा नेता, कार्यर्ता अथवा उनके समर्थक शामिल थे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेसा कानून 1998 में ही बना दिया था।

उल्टा भाजपा की सरकार आने पर इसे 2003 से 2023 तक दबा दिया गया। उन्होंने अपने जीवन के दा प्रमुख लक्ष्य भी बताए। 2023 में मप्र में कांग्रेस की सरकार लाना और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *