Indian golfer Diksha Dagar finished tied-53rd

सिंगापुर,19 मार्च (एजेंसी) । भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने शनिवार को यहां अरामको टीम सीरीज सिंगापुर में अंतिम दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं।

दीक्षा टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय थीं, उन्होंने दो बर्डी लगायी लेकिन तीन बोगी और दो डबल बोगी कर बैठी। इससे उन्होंने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला।

वह बीती रात संयुक्त 29वें स्थान पर थीं, लेकिन खराब कार्ड से संयुक्त 53वें स्थान पर खिसक गयीं।

इससे पहले टीम स्पर्धा में दीक्षा की टीम 19वें स्थान पर रही।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *