Gang war in Jodhpur Brutal murder of history sheeter 'Mahakal'

जोधपुर 19 March, (एजेंसी): सनसिटी जोधपुर एक बार फिर एक नृशंस हत्या से कांप उठी। जोधपुर में शनिवार रात गैंगवार एक हिस्ट्रीशीटर की दर्जनभर बदमाशों ने सड़क पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र की है। करीब एक दर्जन बदमाशों ने घात लगाकर हिस्ट्रीशीटर रमेश ऊर्फ महाकाल पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सात-आठ लोगों को एक युवक को दौड़ाते हुए देखा गया। मामला राजीव गांधी नगर थाने के न्यू बॉम्बे योजना कॉलोनी का है।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि न्यू बोम्बे योजना कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की सात-आठ लोगों ने रंजिश के चलते चाकू-कुलहाड़ी जैसे धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधा पर हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक महाकाल राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसकी कई लोगों से रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात कॉलोनी में उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ। इस दौरान युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महाकाल मौके से पैदल ही भागा। इसका फुटेज भी सामने आया है। हमलावरों की संख्या अधिक होने से वह अधिक दूर नहीं भाग पाया और पकड़ा गया। हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ वार किए। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *