लखनऊ 17 मार्च (एजेंसी ) समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जब लखनऊ से कलकत्ता पहुंचे तो उनका पार्टी के उपाध्यक्ष किरनमय नंदा सहित बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। एक अन्य कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन को भी सम्बोधित किया।अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता में कहा कि तैयारी है कि सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीते।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के हालात पर चर्चा होगी। भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पर बहस होनी चाहिए कि महंगाई कैसे रूकेगी, बेरोजगारी कैसे खत्म होगी?श्री यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पीछे जा रही है। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।
पूरे देश की जनता अब भाजपा को हटाना चाहती है। भाजपा की नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है। गरीब की गरीबी बढ़ती जा रही है जबकि चंद पूंजीपतियों की सम्पत्ति में कई गुना इजाफा हो रहा है।
सरकारी कुनीतियों के चलते बैंक घाटे में जा रहे हैं और राश्ट्रीय सम्पत्तियां बेची जा रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तो कम लोग जेल में है, उत्तर प्रदेश में तो समाजवादी पार्टी के बहुत से विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं। भाजपा जिस दल से घबड़ा जाती है, उसके घर पर ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई भेज देती है।
************************