Gave birth to a child in an auto rickshaw, employees could not bring the stretcher on time

इंदौर,15 मार्च (एजेंसी)। इंदौर के जिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी रिक्शा में ही हो गई। बाद में रिक्शा को लेकर अस्पताल के अदर तक जाना पड़ा। बताया जाता है कि रिक्शा चालक और महिला का परिवार काफी देर तक स्ट्रेचर लाने के लिये कर्मचारियों से मदद मांगता रहा लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया।

जिला अस्पताल में दामोदर नगर निवासी आशा पति जितेन्द्र जाधव को ऑटो रिक्शा चालक सदन सोलंकी लेकर पहुंचा था। यहां रिक्शा बाहर खड़ी कर कर्मचारियों से स्ट्रेचर लाने के लिये कहा गया।

लेकिन काफी देर तक कर्मचारी वहां नहीं पहुंचे। इधर आशा दर्द से कराहती रही। कुछ ही देर बाद उसने रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद रिक्शा चालक मदन अस्पताल के अंदर तक ऑटो रिक्शा ले गया।

यहां महिला नर्स और कर्मचारियों ने रिक्शा से महिला आशा और उसके नवजात बच्चे को निकाला और ओटी रूम में ले गए।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *