*रूडी के प्रयास से खोज जारी, खोजबीन में लगी है एसडीआरएफ की टीम
*मेधावी छात्र था अकिलपुर का आदित्य राज, टीसीएस कंपनी में लगी थी नौकरी
*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुडी ने की बात
*बिहार और बिहारियों की सहायता के लिए हर समय तत्पर हूँ : राजीव प्रताप रूडी
ऋषिकेश 11 मार्च (एजेंसी) । उत्तराखंड के ऋषिकेश में बिहार के सारण जिले का छात्र की नदी में डूबने की सूचना पर छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुडी उत्तराखंड पहुंच गये है। 23 साल का आदित्य राज सारण के अकिलपुर से उत्तराखंड आकर आकर पढ़ाई कर रहा था। होली के दिन 8 मार्च को आदित्य अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घुमने गया था जहां एक नदी में नहाने के दौरान डूब गया।
परिजनों ने इसकी सूचना सांसद रुडी के कंट्रोल रूम में दी। उस समय सांसद भी सारण में ही मौजूद थे। सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व एनडीआरएफ के डीजी से बात किये और अगली ही फ्लाईट से स्वयं भी उत्तराखंड पहुंच गये है।
इस संदर्भ में राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि मेरे द्वारा स्थापित सांसद कंट्रोल रूम केवल अपने क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए ही नहीं बल्कि उसके माध्यम से बिहार के किसी भी क्षेत्र के लोग उचित परामर्श और हर संभव सहायता ले सकते है।
उन्होंने कहा कि मै सारण अपने क्षेत्र में ही था इसी बीच यह दुःखद सूचना मिली कि उत्तराखंड में रहकर पढ़ाई करने वाले अकिलपुर दियारा के छात्र आदित्य राज जिसकी टाटा जैसी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट भी हो गया था और चार माह बाद ज्वाइन भी करना था उसके साथ इस प्रकार की दुर्घटना घट गई।
सूचना मिलते ही सांसद देहरादुन पहंुचे और उत्तराखंड के शिवपुरी में मौजूद छात्र के चाचा से मुलाकात की और सांत्वना दिया। उन्होंने उत्तराखंड के डीजी व एसडीआरएफ के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन से बात कर नदी में चल रहे सर्च ऑपरेशन को तेज करवाया।
विदित हो कि सारण के अकिलपुर दियारा के रहने वाले अरूण सिंह का पुत्र आदित्य राज उत्तराखंड में रहकर डीआइटी में पढ़ाई कर रहा था। आदित्य अंतिम वर्ष का छात्र था और इस बीच उसकी मेधाविता को देखते हुए उसका चयन टीसीएस में हो चुका था।
आदित्य का कोर्स 4 माह ही बचा था जिसके बाद उसे टीसीएस में ज्वाइन करना था। इसी बीच होली की खुशी मनाने आदित्य अपने सात दोस्तों के साथ रिषिकेश गया था जहां एक पहाड़ी नदी में स्नान करने के दौरान आदित्य राज और आगरा निवासी उसका दोस्त उत्कर्ष नदी में डूब गये।
सांसद ने बताया कि सांसद कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के अनुसार उनके परिजनों ने बताया कि नदी से बरामदगी नहीं हो पाई है तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और पुलिस प्रशासन को एक्टिव किया जिसके बाद केंद्रीय आपदा प्रबंधन के जवान डूबे हुए छात्रों की खोज में लगे है।
********************************