Magical Kenya Open Golf Tournament - Gandas finishes Tied 50th

नैरोबी, 10 मार्च (एजेंसी)। भारत के मनु गंडास डीपी विश्व टूर के मैजिकल कीनिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में एक अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 50वें स्थान पर हैं।

शुभंकर शर्मा पर हालांकि कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है। वह दो ओवर 73 के स्कोर से इस 20 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में संयुक्त 109वें स्थान पर हैं।

जॉन कैटलिन और डाइलन मोसटर्ट ने सात अंडर 64 के स्कोर से पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त बना ली है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *