In Solan's Dharampur, uncontrollable Innova trampled laborers standing on the roadside

सोलन,07 मार्च (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सोलन के धर्मपुर में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक इनोवा तेज रफ्तार गाड़ी ने राहगीरों को रौंद दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत होने का समाचार है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया। वहीं 2 अन्य घायल जिला अस्पताल में दाखिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भीषण सड़क हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब पेश आया है। तेज रफ्तार गाड़ी शिमला की तरफ जा रही थी। इस दौरान गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और हाईवे किनारे जा रहे लोगों को रौंद दिया।

घटना के दौरान 9 लोगों को रौंदा गया है। जिसमें 5 की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर घायल है। मृतकों व घायलों की पहचान अभी हो नहीं पाई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *