Pearl Group director Harchand Singh Gill extradited to India from Fiji arrested

*पोंजी घोटाला*

नयी दिल्ली,07 मार्च (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को करोड़ों के चिट फंड मामले में पर्ल ग्रुप के तत्कालीन निदेशक हरचंद सिंह गिल को नई दिल्ली आने पर गिरफ्तार कर लिया।

फिजी से निर्वासित किए जाने के बाद अभियुक्त को भारत वापस लाया गया। एजेंसी ने 19 फरवरी, 2019 को पर्ल ग्रुप के तत्कालीन अध्यक्ष/सीएमडी और प्रमोटर/निदेशक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स में पेश किया जाएगा। इससे पहले 4 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में दो चिट-फंड कंपनियों के 15 परिसरों की तलाशी ली थी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *