PM Modi to attend swearing-in ceremony of BJP government in Tripura

अगरतला,04 मार्च (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है।

प्रधानमंत्री आठ मार्च को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नयी सरकार आठ मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समोराह में शामिल होने की उम्मीद है।

नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह यहां विवेकानंद मैदान में होगा।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *