Dabangg girl got a big film, Ali Abbas Zafar will direct

04.03.2023 (एजेंसी) – हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब सीरीज हीरा मंडी की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की थी। उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज के महिला किरदारों से दर्शकों को परिचित कराया था, जिसमें सबसे अन्त में सोनाक्षी सिन्हा की झलक सामने आई थी। हीरा मंडी में मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं।

हीरा मंडी में सोनाक्षी सिन्हा को देखकर दर्शकों को हैरानी हुई थी। वजह उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि संजय लीला भंसाली ने सोनाक्षी में ऐसा क्या देखा। अभी सोनाक्षी की चर्चा हीरा मंडी को लेकर खत्म भी नहीं हुई कि सोनाक्षी सिन्हा ने एक बार फिर से दर्शकों को अचंभित कर दिया है। उन्होंने हाल ही में एक और बड़ी फिल्म को साइन किया है, जिसमें वे अपने पुराने को स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा को निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी अगली निर्देशित फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के लिए कास्ट किया है। वासु भगनानी, जैकी भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। नब्बे के दशक में वासु भगनानी ने डेविड धवन के निर्देशन में अमिताभ बच्चन, गोविन्दा, राम्या कृष्णन और रवीना टंडन को लेकर इसी शीर्षक से फिल्म का निर्माण किया था।

बॉक्स ऑफिस कामयाब रही इस फिल्म में अमिताभ-गोविन्दा दोहरी भूमिकाओं में नजर आए थे।अली अब्बास जफर की बड़े मियाँ छोटे मियाँ पूरी तरह से इस फिल्म का रीमेक है या नहीं अभी इस बात की जानकारी मीडिया के सामने नहीं आई है।

लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

अली अब्बास जफर ने सलमान खान को साथ में लेकर टाइगर जिंदा है बनाई थी, जिसके एक्शन ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया था। बड़े मियाँ छोटे मियाँ इस वर्ष क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होगी।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *