Atiq Ahmed was scared when Yogi Sarkar fired a bulldozer on his partner

प्रयागराज 02 March (एजेंसी)- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ योगी सरकार का सख्त एक्शन अमल में लाया जा रहा है। आज माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के प्रयागराज स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया। घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर लगाकर गिराया। इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्‍होंने कहा है कि उमेश पाल हत्या मामले में उन्हें भी लपेटा जा रहा है। उनकी जान को खतरा है। अतीक अहमद अभी अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में बंद हैं। सर्वोच्‍च अदालत से अतीक ने गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान किसी तरह से नुकसान न पहुंचाया जाए। साथ ही यूपी राज्य को उन्हें अहमदाबाद जेल से कहीं भी यूपी में ले जाने से रोका जाए। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। इसी बीच आज शाम उमेश पाल हत्यकांड में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार शाम 5:45 बजे सिपाही राघवेंद्र की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई।

उमेश पाल को बचाने में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी तो दूसरे सिपाही का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन आज पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने की सिपाही की मौत की पुष्टि कर दी गई है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *