*बजट पर चर्चा के दौरान सांसद के साथ मौजूद रहीं जिलाध्यक्ष मधु शर्मा*
मथुरा 28 फरवरी (एजेंसी)। सांसद हेमा मालिनी ने अमृत काल के पहले आम बजट 2023-24 को एक लोक कल्याणकारी बजट बताया है। यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है। अगले 25 से 50 साल के लिए बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है।
उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित बजट है। सांसद हेमा मालिनी आम बजट पर प्रेस वार्ता में बजट पर चर्चा कर रही थीं।
हेमा मालिनी की प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक चैधरी, आईटी मीडिया प्रभारी आदित्य चतुर्वेदी, चंद्रवीर सोलंकी, जिला सह मीडिया प्रभारी अनूप सारस्वत आदि मौजूद रहे।
सांसद ने कहा कि नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत करना और प्रोत्साहन देना और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना बजट का लक्ष्य है।
मोटा अनाज उगाने में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। भारत श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा निर्यातक देश है। भारत को श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
**********************************