Religious structures on footpath removed amid tight security in central Delhi

नयी दिल्ली,25 फरवरी (एजेंसी)। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मध्य दिल्ली में फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचों को तोडऩे का अभियान चलाया। एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान अदालत के निर्देश पर शुरू किया गया है। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है।

अदालत के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि तोडफ़ोड़ अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

दरअसल, 29 सितंबर 2009 के एक आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें सड़कों व पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं की मामला-दर-मामला समीक्षा करके तेजी से उचित कदम उठाएं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 14 मार्च, 2022 को एक आदेश में कहा था कि संबंधित सरकार सार्वजनिक भूमि पर मौजूद सभी अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए ‘कर्तव्यबद्ध थी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *