उज्जैन 18 Feb. (एजेंसी)- पूरे देश के शिवालयों में शनिवार को महाशिवरात्रि की धूम रही। उज्जैन में शिप्रा घाट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ दीप प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम की शुरुआत की। इससे पहले वे नंदी हॉल में पहुंचे थे और दर्शन किए। घाट पर उन्होंने दीप जलाए।
यहां 21 लाख दीपक जलाए जाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया हालांकि रिकार्ड़ की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। इसके लिए 52 हजार लीटर तेल, रुई की 25 लाख बाती, 600 किलो कपूर और चार हजार माचिस मंगाई गई। अभी तक अयोध्या में 15.76 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड है।
अधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ घाटों पर दीपक जल्दी जला दिए गए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। इसके बाद हूटर बजते ही सभी दीपक प्रज्वलित कर दिए गए। इसके बाद कीर्तिमान के लिए दीपों की गिनती की गई। इसके लिए घाटों की बिजली बंद कर दी गई।
सीएम ने नौका में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। महाकाल मंदिर में शुक्रवार रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारों को देखते हुए शनिवार सुबह 2:30 बजे ही पट खोल दिए गए थे।
इसके बाद महाकाल की भस्म आरती की गई और सुबह चार बजे से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर में दर्शन का सिलसिला 19 फरवरी की रात 11 बजे मंदिर के पट बंद होने तक यानी 44 घंटे तक चलता रहेगा। इस दौरान चार प्रहर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की जाएगी। खबर लिखे जाने तक महाकाल में 6 लाख शिवभक्तों ने शीश नवाया जबकि काशी में पांच लाख शिवभक्त पहुंचे।
*************************