Deepti became the first Indian to take 100 wickets in T20 Internationals

केप टाउन 16 फरवरी (एजेंसी)।  दीप्ति शर्मा महिला टी20 विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयीं।

दीप्ति ने अपने 100वें विकेट के रूप में एफी फ्लेचर को आउट किया, जबकि इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। दीप्ति ने भारत के लिये अब तक खेले गये 89 टी20 मैचों में 19.07 की औसत से विकेट लिये हैं। दीप्ति के बाद युज़वेंद्र चहल (91) सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

भारत की महिला टीम में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीप्ति के बाद पूनम यादव (98), राधा यादव (67), राजेश्वरी गायकवाड़ (58), झूलन गोस्वामी (56) और एकता बिष्ट (53) का नाम आता है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *