Clean chit to Adani Group from Mauritius, all deal done under rules

नई दिल्ली 14 Feb (एजेंसी) : मॉरीशस के फाइनेंशियल सर्विस कमीशन ने अडानी ग्रुप को बड़ी राहत दी है, उसने अडानी ग्रुप से जुड़ी 38 कंपनियों और 11 फंड में माना कि उसे किसी भी नियम कानून का उल्लघंन नहीं मिला है।

कमीशन के सीईओ धानीश्वरनाथ विकास ठाकूर ने बिजनेस स्टैण्डर्ड से कहा कि शुरुआती पड़ताल में मॉरीशस में अडाणी ग्रुप से जुड़ी सभी एन्टीटीज में अभी तक जो भी जानकारी दी गई है, उसमें हमें किसी भी प्रकार से हमारे नियमों का उल्लंघन नहीं मिला है। ये उनकी आंतरिक रिपोर्ट है जिसे सेबी के साथ साझा नहीं किया गया है।

बता दें कि शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों को बाजार मूल्य में 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। फर्म ने आरोप लगाया है कि अडाणी ग्रुप ने विदेशों में कई शेल कंपनियां बनाई हैं जिनमें मॉरीशस भी एक देश है।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *