Ruckus in Parliament on Adani issue, raging MPs reached the Chairman – Rajya Sabha adjourned till March 13

नई दिल्ली 13 फरवरी, (एजेंसी)। संसद के बजट सत्र में सोमवार की शुरुआत हंगामे के बीच हुई। राज्यसभा में अदाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इस बीच एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के कुछ अंश रिकॉर्ड से निकाले जाने को लेकर भी विपक्षी सांसद भड़क गए और सभापति के आसन के पास पहुंच गए। इसके बाद सभापति ने सभी सांसदों को चेतावनी जारी की। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 13 मार्च तक स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, हम अदाणी मामले में चर्चा चाहते हैं, लेकिन केंद्र ऐसा नहीं चाहता है। हमें इस मुद्दे को सामने रखने का एक भी मौका नहीं मिला। जेपीसी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए? पीएम जिस तरह से संसद में बोलते हैं, उस तरह से पीएम को बोलना नहीं चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा, राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *