BSF rescues 40 cattle in Meghalaya, 3 smugglers arrested

नई दिल्ली 12 फरवरी, (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मेघालय में तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। मेघालय पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बीएसएफ ने बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 40 मवेशियों को छुड़ाया है। इस पूरी कार्यवाही में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ मेघालय की चौथी बटालियन और राज्य पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मुक्तापुर-अमलारेम रोड, पश्चिम जयंतिया हिल्स से तीन ट्रकों को जब्त किया। इनमें 40 मवेशी मौजूद थे, जिन्हें बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

बीएसएफ ने बताया कि इस मामले में 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों व जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुक्तापुर पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *