नई दिल्ली 09 Feb, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। अपने संबोधन के दाैरान पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जिसके जो भी पास था, उसने दिया उछाल।
मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा. हमारी सफलता में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोदी ने विपक्ष की नारेबाजी के बीच बोलना शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कहा- सदन में जो भी बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है और गंभीरता से लेता है। लेकिन ये भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है।
**************************