मुंबई 28 जनवरी (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज और पावर समेत सोलह समूहों में 7.34 प्रतिशत तक की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। एक रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट का देखी गई है। अब इसी शॉर्ट सेलिंग के डर से आज बाजार की आंधी में रुढ्ढष्ट और बैकिंग इंडेक्स भी बह गए।
बेंचमार्क इंडेक्स वैश्विक बाजार में सकारात्मक ट्रेंड के बावजूद करीब दो फीसदी गिर गए हैं। अगले हफ्ते बाजार के नजरिए से दो मुख्य घटनाएं हैं- केंद्रीय बजट 2023 और यूएस फेडरल रिजर्व बैठक। ऐसे में निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। मौजूदा समय में, बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.39 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 268.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे दो सत्रों के दौरान निवेशकों की दौलत में 11.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.16 अंक अर्थात 1.45 प्रतिशत लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,330.90 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.60 अंक यानी 1.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,604.35 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप भी 1.29 प्रतिशत टूटकर 24,338.84 अंक और स्मॉलकैप 1.89 अंक गिरकर 27,623.85 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2668 बिकवाली जबकि 890 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियां लाल जबकि शेष 13 हरे निशान पर रही।
बीएसई में 16 समूहों में गिरावट रही। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 7.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह पावर 6.79, सर्विसेज 6.23, कमोडिटीज 3.27, ऊर्जा 5.22, वित्तीय सेवाएं 2.48, दूरसंचार 3.79, बैंकिंग 3.06 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 5.75 प्रतिशत लुढ़क गए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 अंक फिसलकर 60,166.90 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 58,974.70 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की कोशिशों की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 60,205.06 अंक के मुकाबले 1.45 प्रतिशत टूटकर 59,330.90 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 15 अंक उतरकर 17,877.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,884.75 के उच्चतम जबकि 17,493.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,891.95 अंक की तुलना में 1.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17,604.35 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एसबीआई 5.03, आईसीआईसीआई बैंक 4.41, एक्सिस बैंक 2.07, एचडीएफसी बैंक 1.96, रिलायंस 1.90, इन्फोसिस 1.60, विप्रो 0.85, एलटी 0.68, टीसीएस 0.62, मारुति 0.53, टाटा स्टील 0.29 और पावरग्रिड 0.09 प्रतिशत शामिल रही।
******************************