The owner of the company that gave a blow of 1.44 lakh crore to Adani was an ambulance driver

नई दिल्ली 28 जनवरी (एजेंसी)। फोरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप को तगड़ा झटका दिया। यह झटका लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स में शुक्रवार को 24प्रतिशत और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। अडाणी की नेटवर्थ बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10प्रतिशत से ज्यादा कम हो गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन हैं। उन्होंने इसकी स्थापना 2017 में की थी।

एंडरसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टीकट से इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने डेटा कंपनी फैक्टसेट रिसर्च सिस्टम्स इंक से करियर की शुरुआत की। यहां उनका काम इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनियों से जुड़ा हुआ था।

इसके पहले नाथन एंडरसन इजराइल में एंबुलेंस ड्राइवर का काम भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें भारी दबाव में काम करने में मजा आता है। हिंडनबर्ग रिसर्च एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करती है।

इस कंपनी का नाम छह मई, 1937 में हुए हिंडनबर्ग एयरशिप हादसे के नाम पर रखा गया है। यह दुर्घटना अमेरिका में न्यू जर्सी के मैनचेस्टर टाउनशिप में हुई थी।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *