मुंबई 27 जनवरी (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 23 कंपनियों में 4.30 प्रतिशत तकी की बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में कोहराम बच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773.69 अंक अर्थात 1.27 प्रतिशत लुढ़ककर 60205.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 206.70 अंक अर्थात 1.14 प्रतिशत का गोता लगाकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17911.60 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 1.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,657.39 अंक और स्मॉलकैप 0.94 प्रतिशत उतरकर 28,154.89 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3646 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2394 में बिकवाली जबकि 1122 में लिवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 35 कंपनियों के शेयर गिर गए जबकि शेष 15 में तेजी रही।
बीएसई में धातु समूह की 0.10 प्रतिशत तेजी को छोड़कर शेष 19 में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.27, सीडी 0.81, ऊर्जा 1.76, वित्तीय सेवाएं 2.11, हेल्थकेयर 1.11, इंडस्ट्रियल्स 1.03, आईटी 0.84, दूरसंचार 2.06, यूटिलिटीज 2.87, बैंकिंग 2.42, कैपिटल गुड्स 1.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.30, तेल एवं गैस 1.76, पावर 2.72, रियल्टी 1.92, टेक 0.69 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.92 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 और जर्मनी का डैक्स 0.79 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्केई 0.35, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.76 प्रतिशत की तेजी रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंक टूटकर 60,834.73 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 60,899.21 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि भारी बिकवाली के दबाव में यह दोपहर से पहले 60,081.36 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की तमाम कोशिशों के बावजूद अंत में यह पिछले दिवस के 60,978.75 अंक के मुकाबले 1.27 प्रतिशत का गोता लगाकर 60,205.06 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी 25 अंक फिसलकर 18,093.35 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,100.60 अंक के उच्चतम जबकि 17,846.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 18,118.30 अंक की तुलना में 1.25 प्रतिशत गिरकर 17,891.95 अंक पर रहा।
इस दौरान नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एसबीआई 4.30, इंडसइंड बैंक 4.26, एचडीएफसी बैंक 2.78, एचडीएफसी 2.02, एक्सिस बैंक 2.02, आईसीआईसीआई बैंक 1.78, एलटी 1.45, रिलायंस 1.33, एचसीएल टेक 1.28, विप्रो 1.14, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.92, टाटा मोटर्स 0.73, इंफोसिस 0.61, टीसीएस 0.13 और सन फार्मा 0.10 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.14, मारुति 0.96, टाटा स्टील 0.54, एनटीपीसी 0.39, आईटीसी 0.21, नेस्ले इंडिया 0.19 और भारती एयरटेल ने 0.10 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
**************************