Threat of terrorist attack on many big cities including Delhi-Punjab on Republic Day, alert issued

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी) : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठनों अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली, पंजाब समेत देश के अन्य कई शहरों में बड़े हमले करने की साजिश रच रही है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।

हमलों के लिए पाकिस्तान ISI ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इरबाहिम के गुर्गों की मदद ली है। इतना ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंक का साया मंडरा रहा है। आतंकी संगठन G20 सम्मिट के दौरान बड़े साइबर हमले करने की फिराक में है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्यों का इस्तेमाल कर 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अल-कायदा के आतंकी ‘लोन वुल्फ अटैक’ के फिराक में हैं। अगर 26 जनवरी पर आतंकी हमले का प्लान फेल हुआ, तो G-20 समिट के दौरान ​ भारत के विभिन्न शहरों में आतंकी हमले करवाने की साजिश ISI ने रची है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *