BJP national office bearers meeting begins

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज प्रातः यहां पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक प्रारंभ हो गयी। पार्टी सूत्रों के अनुसार पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश संगठन महासचिव भी शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 बजे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे , जहां पार्टी महासचिव दुष्यंत गौतम एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

इसके बाद नड्डा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने किया। इस बैठक में सांगठनिक समीक्षा के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लाये जाने वाले प्रस्तावों के मसौदों को भी स्वीकृति दी जाएगी।

इसके बाद सायं चार बजे से नयी दिल्ली नगर पालिक निगम (एनडीएमसी) कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आरंभ होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष नड्डा करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन अगले दिन मंगलवार को शाम चार बजे होगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष नड्डा के साथ-साथ सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, संगठन महामंत्री/संगठन मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आरंभ होने से पूर्व कल एनडीएमसी सेंटर में अपराह्न तीन बजे नड्डा एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। उसी समय प्रधानमंत्री मोदी पटेल चौक से पार्टी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन यात्रा अथवा रोड शो के रूप में आयोजन स्थल पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे और जी 20 की भारत की अध्यक्षता के अवसर सहित कई समसामयिक विषयों और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *