रांची,09.10.2021 – स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने कहा कि 20 माह से झारखंड राज्य के सभी सरकारी/गैरसरकारी प्राइवेट स्कूलों में कक्षा-नर्सरी से पांच की पढ़ाई बंद करके झारखण्ड सरकार झारखंड के लाखों गरीब आदिवासी दलित पिछड़े अगड़े अल्पसंख्यक बच्चों बच्चियों का भविष्य चौपट कर रहे हैं बिहार यूपी छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों में कक्षा-1 से 12 की पढ़ाई शुरू कर चुकी है लगभग सभी स्कूलों को खोल दिया गया है लेकिन झारखण्ड सरकार ने अभी तक नर्सरी से पांच कक्षा की पढ़ाई शुरू नहीं करके झारखंड के भविष्य लाखों छोटे बच्चों बच्चियों को निरक्षर रख रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई का अधिक नुकसान हो रहा है,कोरोना महामारी कम होने के बावजूद प्ले, प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का क्या औचित्य है?
स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रामरंजन कुमार सिंह ने झारखण्ड सरकार मांग कि अगर सरकार ने तत्काल कक्षा-नर्सरी से पांच की पढ़ाई लिखाई दशहरा पूजा के बाद शुरू नहीं किया तो स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर राजभवन,राॅंची के सामने एकदिवसीय धरना देकर आंदोलन शुरू करेगी, चरणबद्ध आंदोलन पुरे झारखंड राज्य में छेड़ा जायेगा,धरना देने संबंधित तारीख की घोषणा शीघ्र ही किया जायेगा।
उक्त जानकारी स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रामरंजन कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया।