Ban on all types of construction works in Joshimath

जोशीमठ 07 जनवरी,(एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में इमारतों में आ रही दरारों का मामला पूरी तरह से गरमा चुका है। इसी बीच यहां सभी प्रकार निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

उक्त जानकारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की तरफ से दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शनिवार को यहां पहुंचे और जोशीमठ में घूमकर सडक़ों और घरों पर पड़ी दरारों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से पैदा हुए हालात की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ गए विशेषज्ञ दल के सदस्यों से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

**********************************

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *