Special show of 'Anokhi - The Journey of a Woman' concludes

06.01.2023 –  परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म निर्माता बी बी के सिन्हा द्वारा निर्मित फिल्म ‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ मुम्बई (महाराष्ट्र) और गुजरात के बाद अब बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज हो चुकी है।

Special show of 'Anokhi - The Journey of a Woman' concludes

6 जनवरी को पटना स्थित सिनेपोलिस सिनेप्लेक्स में आयोजित इस फिल्म के स्पेशल शो में  बतौर मुख्य अतिथि पटना के मेयर  सीता साहू, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजीत यादव, बिहार के लाल मनीष महिवाल के अलावा पटना के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्देशक संजय कुमार सिन्हा ने फिल्म की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नारी प्रताड़ना को लेकर बी.बी.के. सिन्हा का लेखकीय दृष्टिकोण अत्यंत सजग और प्रगतिशील है।

इसी के प्रतिफल स्वरूप हिन्दी फिल्म ‘अनोखी’ सिनेदर्शकों तक पहुँच पाई है। कुल पांच कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर शानू सिन्हा, पटकथा व संवाद लेखक जीतेंद्र सुमन, गीतकार नवाब आरजू, कुकू प्रभाष, फरीद साबरी, विवेक बख्शी, राजेश मिश्रा तथा संगीतकार अमन श्लोक, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, एडिटर गोविंद दुबे और निर्मात्री रेणु सिन्हा हैं। एक सौतेली माँ के त्याग और बलिदान की दास्तान बयां करती इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल राॅय (फेम ‘आशिकी’), कशिश दुग्गल, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशू राहुल, बृजेश कुमार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह मास्टर अभिनव और बेबी पूजा आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *