Infiltration plot on Indo-Pak border in Ajnala foiled, BSF kills intruder

अजनाला 03 Dec, (एजेंसी): भारत-पाकिस्तान सीमा पर तहसील अजनाला के अधीन आती सीमावर्ती चाैकी छन्ना के पास बीएसएफ ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर घुसपैठिए को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक मृतक के पास से एक राइफल भी बरामद हुई है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हुई है।

वहीं, थाना थाना भिंडी सैदां के अधीन आती चाैकी गुलगढ़ के पास बार्डर पर ड्रोन की हलचल देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग की। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की तलाश में तलाशी अभियान चलाया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के कई मंसूबे बीएसएफ ने फेल किए हैं।

****************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *