Zomato co-founder and CTO Gunjan Patidar resigns from the company

मुंबई 02 जनवरी,(एजेंसी)। फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुंजन जोमैटो के शुरुआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के कोर टेक सिस्टम्स को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर खुद को अलग कर लिया था। मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़े थे। 2020 में उन्हें कंपनी के फूड डिलीवरी कारोबार के सीईओ के पद से प्रमोट कर को-फाउंडर बनाया गया था। गुंजन पाटीदार के इस्तीफा देने पर कंपनी ने कहा कि पिछले दस से अधिक सालों में उन्होंने एक शानदार तकनीकी नेतृत्व टीम तैयार किया।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *