Bharat Jodo Yatra in Uttar Pradesh, security agencies reviewed

गाजियाबाद 02 जनवरी 2023 (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा  शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी यात्रा के साथ दिल्ली के रास्ते यूपी में एंट्री करेंगे। प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहेंगी। यूपी में उनकी 130 किमी की यात्रा 3 जिलों यानी गाजियाबाद, बागपत और शामली के 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। विभिन्न जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने गाजियाबाद में डेरा डाल दिया है। सीआरपीएफ की एक टीम ने पूरे रूट का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी हैं।

बागपत में मवींकला गांव के पास दो लाख वर्ग फीट में जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जहां कार्यकर्ता नाइट स्टे करेंगे। राहुल भारत जोड़ो यात्रियों के लेकर दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद में एंट्री करेंगे। वे लोनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को बागपत बॉर्डर के नजदीक द हरि कैसल रिजॉर्ट पर पहुंचकर नाइट स्टे करेंगे। वहीं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओँ के लिए इसी फॉर्म हाउस के सामने ईंट भट्टे के पास 2 लाख वर्ग फीट एरिया में जर्मन हैंगर लगाया गया है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ग्रामीण) ईरज राजा ने सोमवार सुबह यात्रा के रूट का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी। इस रूट पर मंगलवार को सुबह से देर शाम तक किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के जिलों से भी पुलिस, एलआईयू और इंटेलिजेंस से जुड़े लोगों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *