भोपाल 02 Jan (एजेंसी): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहरा कर डांस करने से कोई भी अनहोनी हो सकती हैं। अनूपपुर एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कोतमा विधायक सुनील जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नए साल की एक पार्टी में हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे हवाई फायर करते हुए डांस भी कर रहे हैं। डॉ मिश्रा इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
*************************