Chief Minister Shri Hemant Soren attended the Shiva procession organized in the hill temple premises on the occasion of Mahashivratri.-finaljustice.inChief Minister Shri Hemant Soren attended the Shiva procession organized in the hill temple premises on the occasion of Mahashivratri.-finaljustice.in
Chief Minister Shri Hemant Soren attended the Shiva procession organized in the hill temple premises on the occasion of Mahashivratri.-finaljustice.in
 

* मुख्यमंत्री ने बाबा भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर राज्य के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की

रांची (दिव्या राजन) महाशिवरात्रि का त्यौहार आज श्रद्धा ,आस्था ,परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस अवसर पर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने बाबा भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य एवं राज्य वासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भोले शंकर के दरबार में पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं । शिव बारात में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । यह परंपरा आगे भी अनवरत चलता रहेयही हमारी बाबा भोलेनाथ से विनती है । मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद श्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री और विधायक श्री सीपी सिंह तथा श्री शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्यगण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *