Devendra Khanna, director of VS Nation Media Agency and Taal Music and Films, decorated the beautiful melodious evening of Evergreen Music Award.....!

31.12.2022 –  मुम्बई अंधेरी स्थित मेयर हॉल में एवरग्रीन म्यूजिक अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, निर्माता, निर्देशक देवेंद्र खन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों  हॉलीवुड फिल्म मेकर जय डोगरा, धर्म गुरु प्रभु मधूमंगल दास, सोशल वर्कर अनिल काशी मुरारका, इंटरनेशन एस्ट्रोलॉजर नीलू कुमार के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Devendra Khanna, director of VS Nation Media Agency and Taal Music and Films, decorated the beautiful melodious evening of Evergreen Music Award.....!

वीएस नेशन मीडिया एजेंसी व ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के इस अवॉर्ड शो में जाने माने संगीतकार दिलीप सेन, इंडी पॉप के शहंशाह गायक परफॉर्मर मोस्ट ट्रेंडिंग इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट लेस्ली लुईस और चुनरी- सारेगामा फेम गीतकार सुधाकर शर्मा, यारों सब दुआ करो जैसे अमर गीत गा कर स्टार गायक बने राम शंकर, कभी राम बन के कभी शाम बन के जैसे अमर गीतों की गायिका भजन क्वीन तृप्ति शाक्या, संगीतकार राजीव महावीर, प्ले बैक सिंगर शोमा बैनर्जी, ने इस अवार्ड शो में चार चांद लगा दिए। इस अवॉर्ड समारोह में संगीत से जुड़ी नामी हस्तियों को तो ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही म्यूजिक क्रिटिक्स , म्यूजिक को प्रमोट करने वाले पत्रकारों को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Devendra Khanna, director of VS Nation Media Agency and Taal Music and Films, decorated the beautiful melodious evening of Evergreen Music Award.....!

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड में संगीत की दुनिया के 25 सितारों को ये अवॉर्ड दिया गया। जिनमें लेस्ली लुईस, रामशंकर, सुधाकर शर्मा, शोमा बैनर्जी,अलका भटनागर, काव्या जॉन्स, अनीता शर्मा, सागर घोड़गे, रेपर हितेश्वर मनीष कौशिक, शोना घोंसलवेस, राजीव महावीर, मनोज टिकारिया, दिलीप सेन, वास्तविक रॉय, कृष्णा चौहान, विजोय कश्यप, निकिता नागर, रोशन घरत, मंगेश, राज भट्ट, राजू टोंक, शंभू कुमार, अहम रहे, इनके अलावा म्यूजिक को प्रमोट करने वाले मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें वरिष्ठ फोटोग्राफर सुरेश जेठवा, अवनींद्र आशुतोष, दिनेश गंभावा, जाकिर मीर, रेशमा शमा, नासिर तगाले, रमेश राव, काली दास पांडे, वेदांत सिद्धांत गिल, बाबा लौंडे, रमाकांत मुंडेकुमार, दिनेश कुमार, दिनेश परेशा के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस शो में बहुत से गायकों ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा। आयोजक देवेंद्र खन्ना ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए बताया कि वे 21जनवरी2023 को मिस एंड मिसेज एवरग्रीन पेजेंट का आयोजन भी कर रहे हैं। इसके बाद 5 मार्च को वसई गौरव अवार्ड  व नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *