Grand set for the shooting of the film 'Khoobsurat Padosan' on the second floor of Future Studio

शूटिंग रिपोर्ट

 खूबसूरत पड़ोसन

24.12.2022  गोरेगाँव मुम्बई स्थित फ्यूचर स्टूडियो के सेकंड फ्लोर पर फिल्म ‘खूबसूरत पड़ोसन’ की शूटिंग के लिए लगाए गए भव्य सेट पर पिछले दिनों अभिनेता राजपाल यादव और अनूप जलोटा व अन्य कलाकारों पर फिल्म के निर्देशक राजन लायलपुरी की निगरानी में कोरियोग्राफर लॉलीपॉप के निर्देशन में फिल्म का स्पेशल सांग

‘नोट दे कर वोट लिया…जीता इलेक्शन

नेता बना… सबको कुर्सी से गिरा दिया

और सी एम की कुर्सी पर चिपक गया’….!

इस लाजवाब मुखड़े वाले गीत में एक अंतरा मौजूदा हालात की ओर इंगित करता है ……

‘फट फटाफट…निपटाऊंगा सब झंझट,

नोटों की गड्डी जो लाएगा…उसका मैं काम कर दूँगा….’

का फिल्मांकन सम्पन्न हुआ। लाइट साउंड कैमरा एक्शन के गुंजायमान शब्दों के पश्चात अभिनेता राजपाल यादव की बेहतरीन अदाकारी ने सेट पर सबको स्तब्ध कर दिया। इस गाने को इस फिल्म के लिए विशेष आकर्षण के रूप में माना जा रहा है।

इस गाने की खासबात यह है कि गीतकार राजन लायलपुरी की शब्द रचना को स्वर दिया है भारतीय फिल्म जगत में डिस्को किंग के रूप में विख्यात दिग्गज संगीतकार/ गायक स्व बप्पी लाहिड़ी के ग्रैंडसन गायक स्वस्तिक बंसल ने, जिन्हें पेशेवर रूप से रेगो बी के नाम से जाना जाता है। इस गाने को रेगो बी ने बिल्कुल स्व बप्पी लाहिड़ी के स्टाइल में जीवंत किया है।

Grand set for the shooting of the film 'Khoobsurat Padosan' on the second floor of Future Studio

यह गीत सेट पर बप्पी दा की मौजूदगी का एहसास दिला गया। विदित हो कि 12 वर्षीय रेगो बी ने अपनी एकल ‘बच्चा पार्टी’ के साथ भारतीय संगीत विधा के क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसने 5 मिलियन व्यूज पार किए और अपने दादा

Grand set for the shooting of the film 'Khoobsurat Padosan' on the second floor of Future Studio

स्व बप्पी लाहिड़ी के साथ सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ और ‘सा रे गा मा पा’ में भी दिखाई दिए थे। रेगो बी ने ‘सुपरस्टिटियस एक्स रेगो’ शीर्षक से भी एल्बम में पहला गाना लॉन्च किया, जो गानों का एक कलेक्शन है। फिलवक्त गायक रेगो बी, स्व बप्पी लाहिड़ी की विरासत को जीवित रखने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने दुख को अपने संगीत में शामिल कर रहे हैं।

भारतीय फिल्म जगत में डिस्को किंग के रूप में विख्यात दिग्गज संगीतकार स्व बप्पी लाहिड़ी की संगीत विरासत को कायम रखने और उनके निधन के बाद भी बप्पी दा की उपस्थिति दर्ज कराते रहने के उद्देश्य से बप्पी लाहिड़ी के दामाद गोविंद बंसल और बेटी रेमा लाहिड़ी ने अपने प्रोडक्शन हाउस और एसआरजी फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले फिल्म ‘खूबसूरत पड़ोसन’ के निर्माण कार्य प्रारंभ किया है।

इस फिल्म के सह निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव, लेखक, गीतकार व निर्देशक राजन लायलपुरी, संगीतकार बप्पी लाहिड़ी, बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर बप्पा लाहिड़ी, कॉस्ट्यूम्स डिजाइनर निकिता श्रीवास्तव, कोरियोग्राफर लॉलीपॉप और कला निर्देशक प्रदीप सिंह हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *