नई दिल्ली ,23 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शिकायत पर उसके पूर्व प्रबंधक और दो निजी कंपनियों सहित अन्य के खिलाफ कथित रूप से 168.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।
पीएनबी के तत्कालीन प्रबंधक, प्रिया रंजन कुमार, इलांगबम रानानंद, हेई ग्लोबल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा और आंध्र प्रदेश स्थित एमडीए एंटरप्राइजेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि अभियुक्तों ने बैंक प्रणाली के अवैध और अनधिकृत उपयोग के माध्यम से साजिश रची, 34 फर्जी बैंक गारंटी जारी किए और 168.59 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।
सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों में नोएडा, सारण, पटना, तड़ीपत्री (आंध्र प्रदेश), थौबल (मणिपुर) सहित छह स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
*****************************