Corona screening of passengers started at all airports, Health Minister's meeting with states today

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी) : चीन में कोरोना के नए वेरियेंट बीएफ 7 का प्रसार रोकने के लिए भारत सरकार अलर्ट पर हैं। सरकार द्वारा भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग शुरू हो गई है। उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में सभी एय़रपोर्ट पर जांच के आदेश दिए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 को लेकर पर बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 3 बजे बैठक शुरू करेंगे। मांडविया ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक हाई लेवल मीटिंग में महामारी के फिर जोर पकड़ने के खतरों की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भी मास्क लगाने की अपील की है।

उधर, नेजल वैक्सीन कोवैक्स को भी उपयोग में लाने की मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन नाक में स्प्रे के जरिए दी जाती है।

राज्य स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू

कोरोना वायरस के खिलाफ राज्यों ने भी कमर कस लिए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक करने का आदेश दिया है, वहीं आगरा में ताजमहल समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की नई लहर आने की आशंका को लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों की कोराना जांच का इंतजाम किया गया है और पर्याप्त संख्या में बेड खाली पड़े हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *