Poster and teaser of music album 'Tez Dhar' released

20.12.2022 – बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और सिंगर अनुपम शुक्ला के  जन्मदिन के अवसर मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में अभिनेता तरुण खन्ना ने कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता तरुण खन्ना, अभिनेता बॉबी वत्स, नावेद जेफरी, सत्य प्रकाश, अमोध शर्मा, अशोक गुप्ता, वसंत भंडारी गणेश रैकांति, योगीराज, एजाज खान, पीहू चौहान, अलीजा खान, मयंक कुमार, चायरा, अलीबाना, शाहबाज़, सिद्धार्थ, जीतू, परी, भरत पंडित, किसले कुमार और कृष्णा हेगड़े सहित बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियतों की मौजूदगी में अनुपम शुक्ला की बहुप्रतीक्षित म्यूजिक एल्बम ‘तेज धार’ का पोस्टर और टीजर को जारी किया।

Poster and teaser of music album 'Tez Dhar' released

सभी उपस्थित अतिथियों ने एक्ट्रेस और सिंगर अनुपम शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी और उनके आगामी म्यूजिक एल्बम ‘तेज धार’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। बर्थडे गर्ल अनुपम शुक्ला ने बताया कि ‘तेज धार’ की शूटिंग पंजाब में हुई है। गाने के बोल हैं “मैं छोरी बड़ी तेज धार, आंखें मेरी जैसे तीर कमान”। पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किये जाने के बाद अब म्यूजिक वीडियो ‘तेज धार’ बहुत जल्द ही टाइम म्यूजिक कम्पनी के द्वारा रिलीज किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *