T-Series releases Sonu Kanwar's scintillating traditional track 'Kalio Kood Padiyo'

19.12.2022  –  बॉलीवुड की चर्चित म्यूजिक कम्पनी   टी-सीरीज़ ने राजस्थानी लोक गायक सोनू कंवर का एक नया शानदार ट्रेडिशनल ट्रैक ‘कलियो कूद पड़ियो’ जारी किया है। राजस्थानी लोक संस्कृति को परिभाषित करता हुआ यह म्यूजिक वीडियो एक ट्रेडिशनल विजुअल ट्रीट ही नहीं वल्कि संगीतप्रेमियों के कानों को भी सुकून देता है।

इस गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ की जोड़ी है।इस म्यूजिक वीडियो को ऋषि सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित किया गया है। राजस्थानी लोक गीत ‘कलियो कूद पड़ियो’ टी सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *