Sargam Kaushal won the title of Miss World 2022 after 21 years

*क्राउन पहनते ही छलके आंसू*

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी। भारत की सरगम कौशल ने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। इसकी जानकारी मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी।

पेज पर सरगम की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 21 साल बाद ताज हमारे पास वापस आ गया है। समारोह के बाद एक वीडियो में जम्मू-कश्मीर की रहने वाली मिसेज वर्ल्ड ने कहा, हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं।

लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।

पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल को बधाई देते हुए खास मैसेज पोस्ट किया है। एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल के लिए लिखा है कि, मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया, इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 21 साल बाद ये क्राउन फिर एक बार अपने देश वापस आया है।

कौन हैं मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल

21 साल अमेरिका में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्टेट जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। सरगम मॉडल और टीजर हैं। उन्होंने साल 2018 में शादी की। साल 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरगम के पति इंडयन नेवी में हैं।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *