Shooting Complete of 'Shlok - The Desi Sherlock'

16.12.2022 – कुणाल कोहली  की नवीनतम स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘श्लोक – द देसी शेरलॉक’ में अभिनेता बॉबी देओल बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है।

अभिनेत्री अनन्या बिरला इस फिल्म से  बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

वर्ष 2022 अभिनेता बॉबी देओल के लिए बहुत ही खास रहा है, ‘आश्रम’ सीजन 2 में उनके दमदार परफॉरमेंस को भुलाया नहीं जा सकता है।

‘श्लोक-द देसी शेरलॉक’ के अलावा बॉबी जल्द ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, ‘आश्रम’ सीजन 3 और ‘पेंटहाउस’ में नजर आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *